चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, लाखों का माल किया पार

Feb 19, 2025 - 07:37
 0  447
चोरों की पुलिस को खुली चुनौती, लाखों का माल किया पार

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

एट जालौन  नगर एट मे रविवार रात्रि के समय चोरों ने सूने घर में सेंध लगा कर की चोरी वही गृह स्वामी घर के बीमार व्यक्ति ( पिताजी )को दिखाने कानपुर गए थे वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छान बीन शुरू की प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के वार्ड नंबर 9 अटल नगर निवासी कार्तिक त्रिपाठी पुत्र रामबाबू त्रिपाठी जो की अपने बीमार पिता को रविवार सुबह परिवार सहित कानपुर दिखाने गए हुए थे वही रविवार रात्रि में चोरों ने घर को सूना पाकर कर के गेट के तालो को तोड़ अंदर प्रवेश कर गए वहीं उन्होंने अंदर कमरों के ताले तोड़ कमरों के अंदर रखी अलमारी की लाकर तोड़ नगद 45 हजाररूपये और जेवरात जिसमें एक लॉन्ग हार दो छोटे हार आठ चूड़ी तीन जोड़ी कानों की झुमकी पांच अंगूठी एक चैन एक मंगलसूत्र बिछिया पायल लगभग ढाई सौ ग्राम चांदी का सामान सहित चोरी कर ली वही घर में लगे कैमरे के डीवीआर को भी चोर तोड़कर साथ ले गए और जब सोमवार शाम को बच्चे को पढ़ाने के लिए ( टीचर )आए तो मास्टर ने जब गेट खुला देखा और आवाज लगाई जब कोईउत्तर नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसी को बुलाया जिस पर पड़ोसी ने अंदर जाकर देख दंग रह गये और पड़ोसी ने घर वालों को सूचना दी वहीं घर वाले मौके पर ना होने के कारण घर वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और टीम ने भी जांच पड़ताल की वहीं थाना प्रभारी विमलेश कुमार का कहना है की कई बिंदुओं पर हम जांच कर रहे हैं जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा और देर रात अपने घर पहुंचे पीड़ित व्यक्ति कार्तिक त्रिपाठी ने मंगलवार सुबह थाने में तहरीर दे दी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow