रवी फसलों को अधिक बढ़ावा देने के लिए वितरण की गईं मिनी किट

Jul 18, 2023 - 19:00
 0  32
रवी फसलों को अधिक बढ़ावा देने के लिए वितरण की गईं मिनी किट

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

दिबियापुर औरैया। राजकीय बीज गोदाम भाग्यनगर में रागी की प्रजाति बीएल 379 व मूंगफली की प्रजाति जी जे जी 22 व ज्वार आदि की मिनी किट को सैकड़ों की संख्या में किसानों को वितरण किया गया और कृषि विभाग से निशांत चौबे ने बताया कि अधिक पोषक तत्व वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए रागी की फसलो उगाऐ जिससे धान की अपेक्षा कम लागत अधिक उत्पादन होता है जिसके खाने से होने वाली बीमारियों से निजात मिल सके रागी की फसल से रामदाना पट्टी लड्डू आदि चीजे बनाकर खाने से शरीर में ज्यादा पोषक तत्वों की पूर्ति होती है मधुमेह ,कुपोषण जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है रागी मिनीकिट वितरण के दौरान अनुराग राजपूत ,राजवीर सिंह यादव ,उमा देवी, सोमवती, मीरा देवी, रामवती आदि किसान मौजूद रहे।कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी रमेश बाबू पाल निशांत चौबे सुशील कुमार विनोद रतन सिंह धर्मवीर आदि लोगो ने वितरण किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow