बम बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

Feb 26, 2025 - 18:17
 0  74
बम बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय

रामपुरा, जालौन। महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचनद क्षेत्र के शिवालयों मे हजारों श्रद्धालुओं ने बम बम भोले के जय घोष के साथ पूजा अर्चना की गई।

शिवरात्रि के अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध संगम तीर्थ पंचनद के जल में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर संगम का पवन जल लेकर पंचनद स्थित महाकालेश्वर मंदिर एवं श्री बाबा साहब मंदिर में जलाभिषेक कर अपने कल्याण की कामना की एवं इस पवित्र जल को लेकर समूह के साथ अपने - अपने क्षेत्र एवं गांव के लिए बम बम भोले की जयकारों के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कावड़ियों ने पंचनद से जल भरकर अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाया। शिवगंज के पास अत्यधिक प्राचीन मंदिर विशरांत घाट पर विश्वनाथ मंदिर, करन देवी मंदिर जगम्मनपुर का शिवालय, एवं भोलावन मंदिर, रामपुरा नगर में कारस देव स्थान पर शिवालय मंदिर, भैरव बाबा मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर, गुबरेश्वर हरौली, जालौन देवी मंदिर सहित सैकड़ो मंदिरों पर जल अभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई। 

 जगह - जगह निकली गयी शिव बारात ...... 

रामपुरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों मे गाजे बाजे व बड़ी धूम धाम से शिव बारात निकाली गई, रामपुरा नगर मे शिव बारात की शोभा अत्यधिक निराली रही। 

शीतल पेय एवं फलाहार का जगह जगह हुआ वितरण 

 शिव रात्रि के अवसर पर कावड़ यात्रियों एवं शिव भक्तों को जगह-जगह शीतल पेय एवं फलाहार वितरण के लिए स्टाल लगाए गए जिसमें रामपुरा में निनावली मोड, विकासखंड कार्यालय गेट, होरी मोड, जगम्मनपुर में बस स्टैंड, बाबासाहब मंदिर पचनद , ऊमरी , बहादुरपुर आदि अनेक गांवों में शीतल पेय एवं फलहार का वितरण किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow