यमुना मैया के तट में होली मेला एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन बीती रात को यमुना नदी के किनारे स्थित बिहारी घाट कालपी में परम्परागत रूप से होली मेला एवं होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने समाजसेवी एवं रिटायर्ड शिक्षक सुरेश वर्मा को सम्मानित करते हुए जमकर हौसला अफजाई की।
बांके बिहारी मंदिर के परिसर में समाजसेवी संस्था घुमंतू हंसतू क्लब के तत्वावधान में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि नफरत की भावना को त्याग करके होली का त्यौहार मनाने की गौरवशाली परम्परा है। होली का पर्व हम सबको प्रेम, एकता, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने सभी लोगों से मिलजुल कर होली का त्यौहार मनाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भरोसा दिया के संस्था के द्वारा जो भी सुझाव दिए जाएंगे। उसे में पूरा करूंगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने रिटायर्ड शिक्षक एवं न्यू लोक कल्याण सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष सुरेश वर्मा का संस्था की ओर से सम्मान करके स्मृति चिन्ह भेंट किया। जब कि संस्था के सदस्यों ने फूल मालाओं को पहनाकर सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के संस्थापक एवं व्यवसायी जय खत्री ने बांके बिहारी धाम, यमुना मैया तथा बिहारी घाट को लेकर धार्मिकता एवं एतिहासिकता पर चर्चा की। यमुना नदी के प्राचीन एवं सार्वजनिक घाटों तथा बिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र को का सुंदरीकरण करने पर पालिकाध्यक्ष अरविन्द यादव की सराहना हुई। संस्था के सदस्यों द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, समाजसेवी सुरेश वर्मा, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेला संयोजक जय खत्री, डॉक्टर नरेश मैहर,घुमंतू हंसतू क्लब कालपी के अध्यक्ष राजेश पुरवार, राकेश पुरवार, श्री कृष्ण पुरवार, अशोक पुरवार, दीपक धवन,राम प्रकाश पुरवार, रविंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ,उमेश पुरवार,समेत संस्था के सदस्य, समाजसेवी, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर बांके बिहारी की भव्य झांकी तथा आरती का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कानपुर के कलाकारों ने आज वृज में होली रे रसिया.... आदि गीत संगीत का प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित लोगों की जमकर वाहवाही बटोरी। विशाल पोरवाल ने सभी लोगों का टीका कर संस्था की ओर से बधाई दी।
फोटो - समारोह में समाजसेवी सुरेश वर्मा का सम्मान करते जिपं अध्यक्ष
What's Your Reaction?






