जल्द ही नए हाईडेंट लगेंगे व पुराने हाइडेंटों को किया जाएगा क्रियाशील

Apr 9, 2025 - 17:53
 0  102
जल्द ही नए हाईडेंट लगेंगे व पुराने हाइडेंटों को किया जाएगा क्रियाशील

कोंच (जालौन) जैसे ही प्रचंड गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और लू चलने के आसार दिखने लगे हैं बैसे ही प्रशासन ने भी अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है क्योंकि तेज हवा से प्रति वर्ष कई दुर्घटनाएं घटती हैं जिनमें आग लगने की घटना मुख्य रूप से देखी जाती है जिसके बचाव के लिए दमकल बिभाग को आगे आना पड़ता है और जब दमकल बिभाग को ही अपने वाहनों में पानी भरने की व्यबस्था न मिले तो ऐसे में दमकल बिभाग आग पर कैसे काबू पाएगा इन्हीं तैयारियों को लेकर दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दो नवीन हाईडेंट लगाए जाने की बात कही है जिनमें से एक हाईडेंट ईदगाह के पास और दूसरा नगर पालिका के पास लगाया जाना है और जो हाईडेंट पूर्व से संचालित हैं और जमीन के अंदर हैं उन्हें सुरक्षित रूप से वाहर किये जाने का प्रयास शुरू कर दिया है जिससे जरूरत पड़ने पर दमकल विभाग को हाइडेंट से होने वाली परेशानी से बचाया जा सके वहीं पुराने हाइडेंटों को क्रियाशील रखे जाने का भी निर्देश भी एस डी एम द्वारा दिया गया और चार दिनों के अंदर दोनों नए हाइडेंटों को लगाए जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस दौरान अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन जल संस्थान जे ई आलोक कुमार फायर सर्विस कर्मी लाखन सिंह एफ एम फायर मनोज कुमार वीर लाल बिधुत कर्मी धीरज कुशवाहा गब्बर कुशवाहा जीतेन्द्र कुमार अभिषेक कुमार संजीब कुमार सहित जल संस्थान के ठेकेदार अखिल वैद्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow