कस्तूरवा विद्यालय में एस डी एम ने शिक्षण के बाद परखी भोजन की गुणवत्ता

Jan 1, 2025 - 17:13
 0  185
कस्तूरवा विद्यालय में एस डी एम ने शिक्षण के बाद परखी भोजन की गुणवत्ता

कोंच (जालौन) बच्चों को उनके मन के अनुसार शिक्षा देना एक कला के अंतर्गत आता है जिसमें खेल खेल में शिक्षा भी दी जाती है इन्ही अपने अनुभवों से बच्चों को शिक्षा देने के लिए उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह दिन बुधवार को हाटा स्थित आवासीय कस्तूरवा विद्यालय में पहुंच गयीं और नूतन वर्ष की शुभकामनाओं के साथ बच्चों को पढ़ाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसके बाद नए वर्ष पर विद्यालय द्वारा तैयार किया गया बच्चों के लिए भोजन की गुणबत्ता को जांचने के लिए भोजन के समय पर एस डी एम स्वयं भी बच्चों के साथ भोजन करने बैठ गयीं जिससे वह संतुष्ट नजर आयीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow