एन एस एस शिविर में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) दिनांक 27 फरवरी 2025 को प्रातः 9:00 बजे मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के एनएसएस के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का प्रारंभ लक्ष्य गीत से हुआ इसके उपरांत सभी स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र नाथ मिश्रा तथा संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ मधु लता द्विवेदी के नेतृत्व में मंदिर परिसर के फुलवारी की निराई गुड़ाई की नाली बनाई तथा वहां जमा पत्तियों को इकट्ठा करके निर्धारित स्थान पर फेंका गया इसके उपरांत पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें स्वाति रैकवार वैष्णवी मिश्रा शिवानी तनिष्का गुर्जर शैलजा निधि कृष्ण प्रजापति हार्दिक पटेल शिवांश तिवारी सौरभ अंकित पटेल प्रशांत पाटकर मोहम्मद राजा अभिनव आदित्य आयशा गुप्ता ज्योति प्रतिज्ञा उपाध्याय सौम्या निकेता नाजरीन निष्ठा हनी विकास संतोषी सृष्टि प्रज्ञा रोशनी वर्षा सानिया कीमती तेजस्विनी तनिष्का गुर्जर शिवानी मुस्कान निशा आदि ने विशेष भूमिका निभाई डॉ मधुर लता द्विवेदी ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विचार रखें।
What's Your Reaction?






