ज्वेलर्स कांड के अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

May 27, 2025 - 07:58
 0  1107
ज्वेलर्स कांड के अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

कोंच (जालौन) कस्बे में कुछ दिन पूर्व हुई बहुचर्चित नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन डकैत गोली लगने से घायल हो गए। इनका संबंध झांसी जनपद के समथर क्षेत्र से है। मुठभेड़ के बाद डकैती में लूटे गए चांदी के आभूषणों समेत अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर जिले में रात 9 से 12 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कैलिया थाना प्रभारी अतुल राजपूत को तीन संदिग्ध बाइक सवार नजर आए। रोकने की कोशिश पर वे भाग निकले। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घुसिया से पहाड़गांव जाने वाली नहर पटरी पर घेराबंदी की।

घेराबंदी के दौरान पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र उर्फ रामू पाल और रानू बताए। तीनों समथर थाना क्षेत्र के करई गांव के निवासी हैं।

बदमाशों ने कबूला कि वे 15 तारीख को कोंच स्थित नवीन ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती में शामिल थे। उनके तीन अन्य साथी भी वारदात में थे, जिनके नाम पुलिस को बता दिए गए हैं। पकड़े गए बदमाश लूटी गई चांदी का सामान ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन सख्त निगरानी के चलते कोई खरीदार नहीं मिल पा रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों की हालत गंभीर है, लेकिन इलाज के बाद उनसे विस्तृत पूछताछ कर गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। मुठभेड़ में बहादुरी दिखाने वाली संयुक्त टीम को एसपी की ओर से ₹25,000 इनाम देने की घोषणा की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow