चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

May 29, 2025 - 07:25
 0  133
चलती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

उरई,जालौन डकोर कस्बे के पास बुधवार सुबह एक डस्टर कार में अचानक आग लग गई। घटना उरई-राठ मार्ग पर हमीरपुर शाखा नहर की पुलिया के पास हुई। शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई।

ग्राम चमारी, थाना आटा निवासी शकील पुत्र मुन्ना अपनी डस्टर कार से राठ की ओर दवा खरीदने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उरई में राधा पैलेस के पास स्थित अपने गैरेज से सुबह कार लेकर निकले थे। डकोर के पास पुलिया पर पहुंचते ही कार से धुआं निकलने लगा। शकील ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को साइड में रोका और कूदकर बाहर निकल गए।

आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत डकोर थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। थाना प्रभारी शशिकांत के अनुसार प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। चालक की सतर्कता और ग्रामीणों की तत्परता से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow