एसडीएम ने गौरैया संरक्षण हेतु पत्रकारों को बांटे घरौंदा

कोंच (जालौन) गौरैया प्रजाति की चिड़िया को बचाने के लिए संस्थाओं द्वारा जीत तोड़ मेहनत की जा रही है वहीं सरकार भी गौरैया संरक्षण हेतु कई आवश्यक कदम उठा रही है इसका उद्देश्य विलुप्त होती गौरैया प्रजाति को बचाना है क्योंकि पहले के समय में घरों की छत कच्ची हुआ करती थी और छत में लकड़ी की कनिया डाली जाती थी जिन में गौरैया अपना घर बना लेती थी अब शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी की छत पक्की हो गई है जहां पर गौरैया अपना घोंसला नहीं बन सकती है इसी पल को लेकर दिन सोमवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने गौरैया संरक्षण हेतु एक अनूठी पहल की है। उन्होंने अपने कार्यालय में पत्रकारों को घरौंदा (पक्षी आवास) वितरित किए और सभी से आग्रह किया कि वे इन्हें अपने घरों की छत या दरबाजे के पास लगाकर पक्षियों को सुरक्षित आश्रय दें। साथ ही, उन्होंने पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की भी बात कही।
एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि शहरीकरण के कारण पक्षियों, विशेषकर गौरैया, का प्राकृतिक आवास कम हो रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे प्रयासों से हम इन्हें विलुप्त होने से बचा सकते हैं। उनकी यह मुहिम पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सराही गई है। इस दौरान राजेन्द्र यादव असद अहमद सिराजुद्दीन अरविंद दुबे पुष्पेंद्र दुवेदी जहांगीर मंसूरी पवन तिवारी हरिश्चंद्र तिवारी राहुल पाटकर ऋषि झा सौरभ झा अली जावेद,पवन तिवारी मनोज अहिरवार अनिल पटेरिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






