एसडीएम तथा डीआईओएस की संयुक्त टीम ने गेस्ट हाउस को किया सील

Jun 10, 2025 - 19:30
 0  233
एसडीएम तथा डीआईओएस की संयुक्त टीम ने गेस्ट हाउस को किया सील

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन मंगलवार को श्री ठक्कर बापा इंटर कालेज कालपी के परिसर में स्थापित विशाल गेस्ट हाउस को एसडीएम सुशील कुमार सिंह तथा जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वार सीज करने की बड़ी कार्रवाई की गई है। तथा पूर्व प्रबंधक से गेस्ट हाउस अर्जित आमदनी को विधालय खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए है।

 मालूम हों कि स्थानीय नगर के व्यस्ततम बाजार तथा रिहायशी इलाके के मोहल्ला आलमपुर में श्री ठक्कर बापा इंटर कॉलेज स्थापित है। इसी विद्यालय के परिसर में विद्यालय का गेस्ट हाउस प्रेम सरोवर वाटिका भी संचालित हो रहा है। संस्था के द्वारा कथित तौर पर अनियमितता को लेकर पिछले दिनों पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान के द्वारा 22 बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर शिकायत की गई थी। शासन के द्वारा एडीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय टीम ने स्थलीय जांच एवं अभिलेख की परीक्षण किया तथा शासन को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। इस वजह से उत्तर प्रदेश शासन संस्कृत शिक्षा अनुभाग लखनऊ के द्वारा 17 अप्रैल 2025 को विद्यालय में प्रशासकीय एवं वित्तीय अनमियताओं की पुष्टि होने पर इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के प्रावधानों के तहत संस्था और इसकी संपत्तियों के लिए प्रबंधक रोहित विद्यार्थी की प्रबंधक कमेटी को समाप्त कर दिया गया था। तथा उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह को विद्यालय का प्राधिकृत नियंत्रक राज्यपाल की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया था। संस्था की समिति खत्म होने के बावजूद पूर्व प्रबंधक रोहित विद्यार्थी के द्वारा विद्यालय का गेस्ट हाउस को विवाह कार्यक्रम के लिए किराए पर देते रहते थे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार, एम,एस,वी इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य सुशील कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र कुमार लेखपाल जयवीर सिंह, शिक्षा एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मंगलवार को ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के गेस्ट हाउस में पहुंची। संयुक्त टीम के द्वारा एसडीएम तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में मुख्य गेट को सील कर दिया गया इसके साथ ही पूर्व प्रबंधक को अवगत कराया गया कि आपका विद्यालय में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है तथा विद्यालय का गेस्ट हाउस अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेगा तथा निर्देशित किया जाता है कि प्रबंधक द्वारा गेस्ट हाउस में शादी समारोह व अन्य किसी कार्यक्रम कराए जाने हेतु अर्जित धनराशि को तत्काल प्रभाव से संबंधित को वापस कर दें।तथा पिछली धनराशि को भी एक सप्ताह के अंदर विद्यालय के खाते में जमा करना सुनिश्चित करें।

फोटो - गेस्ट हाउस को सील करने में जुटे प्रशासनिक तथा शिक्षा अधिकारी के साथ टीम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow