राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जी-20 समिट में प्रशिक्षर्थियो द्वारा जनभागीदारी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी विगत 1 जून से 15 जून तक उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्थान में मनाया जा रहा है। शुक्रवार को आईटीआई संस्थान में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्पोर्ट्स एक्टिविटी, इंडोर गेम में लूडो एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्किल ओवेशन चैलेंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई साथ ही उद्योगपतियों के द्वारा संस्थान में उद्योगों को लगाने तथा करने हेतु विस्तृत जानकारी के साथ प्रोत्साहित किया गया, इसके साथ ही अर्वेवनेस कार्यक्रम (इन्टरप्रियो नीशप) भी संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विनीत गुप्ता ट्रेनीज को वृहद रूप से वसा तथा प्रश्नोत्तर काल चलाया जिसमें ट्रेनीज ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। अन्य उद्योग बंधु गगन कानपुर, अमित बिश्नोई गाजियाबाद ने भी अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित व्यवसाय के बारे में बताया तथा भविष्य में किसी प्रकार का सहयोग पड़ने पर सहायता देने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनीज की समस्याओं को सुनकर उन्हें उद्योग के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर गिरजेश कुमार द्विवेदी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, मोहम्मद रफीक, जितेंद्र कुमार, भोला प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?