पूर्व प्रेमी की धमकी से नव विवाहिता ने लगाई फांसी

Jun 16, 2025 - 07:43
 0  199
पूर्व प्रेमी की धमकी से नव विवाहिता ने लगाई फांसी

जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर में करीब 20 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली नवविवाहिता की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता ने गांव के ही युवक पर मानसिक उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पिता मान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का युवक बीटू उसकी बेटी रश्मि को काफी समय से परेशान कर रहा था। उसके पास रश्मि की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता था।

जब बेटी ने यह बात परिजनों को बताई तो वह बीटू के घर जाकर उसके भाइयों राहुल, रोहित और मोहित से बात करने पहुंचे, लेकिन उल्टा उन्हें वहां से भगा दिया गया। इसके बाद 5 मई 2025 को उन्होंने बेटी रश्मि की शादी कर दी। शादी के कुछ दिनों बाद 18 मई को रश्मि मायके आई थी। उसी दौरान बीटू को इसकी जानकारी मिली तो उसने फिर से रश्मि को फोन कर धमकाना शुरू कर दिया। 24 मई की रात को जब माता-पिता किसी निमंत्रण कार्यक्रम में गए हुए थे, तब बीटू ने रश्मि को फोन करके धमकाया और घर के बाहर बुलाकर बातचीत की। सुबह लगभग चार बजे रश्मि ने घर के कमरे में जाकर साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बीटू और उसके भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल्स और घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow