नहीं दिया ब्लैकमेलिंग का पैसा तो बायरल कर दी अश्लील फोटो
कोंच (जालौन) थाना नदीगांव निवासी राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र मथुरा प्रसाद ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि मैं अहमदाबाद (गुजरात)में रहकर पानी पूड़ी का धंधा करता है मैं दिनांक 29 अप्रैल 2024 को अपने पारिवारिक शादी में अपने परिवार सहित नदीगांव आया था तभी पड़ोस की रहने वाली श्रीमती कालिन्द्री पत्नी हरीमोहन निवासी नदीगांव ने मेरी 17 वर्षीय पुत्री की मुलाकात देवेंद्र गोस्वामी(जोशी) पुत्र छदामी निवासी नदीगांव से करायी थी उक्त ने नावालिग पुत्री को बहला फुसलाकर के उक्त देवेंद्र को अपने घर बुलाकर मिलवाया था तभी से उक्त अपने मोवायल नम्बर 9044434158 से मेरी पुत्री के मोवायल नम्बर पर बी डी ओ कॉल करने लगा इसी बीच कालिन्द्री व देवेंद्र के कहने पर मेरी नावालिग पुत्री से बी डी ओ कॉल पर अश्लील फोटो व स्क्रीन साट लेता रहा दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को उपरोक्त ने मोवायल नम्बर 8229192158 से मेरी पुत्री को अश्लील फोटो दिखाकर धमकी दी कि मुझे अपने पिता से 50 हजार रुपया दिलाओ वर्ना फोटो वायरल कर दूंगा औऱ पैसे नहीं दिए तो पिता व भाई को मरवा देंगे पुत्री द्वारा पैसा देने से मना करने पर उपरोक्त द्वारा मेरी पुत्री की अश्लील फोटो अपने ग्रुप में वायरल कर दी पुत्री द्वारा भयवश उक्त घटना के बारे में मुझे नहीं बताया गया फोटो वायरल होने पर मुझे जानकारी हुई तो मै श्रीमती कालिन्द्री व देवेंद्र से बात की तो उन्होंने धमकी दी कि तुम्हे जो करना है वह करो मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने प्रभारी अधिकारी से थाना नदीगांव में उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?