बदमाशों ने वृद्ध के साथ टप्पेबाजी कर 15 हजार उड़ाये

कालपी/जालौन मंगलवार को स्थानीय नगर में टप्पेबाजी की घटना हो गई। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है।इस मामले की पुलिस जांच करने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को मनीगंज निवासी पीड़ित राकेश पाण्डेय पुत्र केदार पाण्डेय अपने कपडो मे प्रेस कराने स्टेशन चौराहा जा रहे थे। रास्ते में मनीगंज बजरिया के पास उन्हे दो अज्ञात बाईक सवारो ने रोक लिया और डा अनिल का पता पूछने लगे।इस पर अनिल कुमार खडे होकर हाथ से डाक्टर का पता बताने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके कुर्ते की जेब काटकर उसमे रखे 15 हजार रूपये निकाल लिये। तथा रफूचक्कर हो गये। और चले गए हालाकि उनके वहां से जाते ही बृद्ध को जेब कटने का एहसास होने पर पीड़ित चिल्लाया लेकिन कोई तब तक वदमाश गायब हो गये।इस मामले की शिकायत ने अनिल कुमार ने पुलिस से की है।
What's Your Reaction?






