गुमशुदा ट्रांसपोर्टर का पता लगाने के लिए पारिवारिक जनों ने एसपी से की मुलाकात

Sep 1, 2025 - 19:36
 0  106
गुमशुदा ट्रांसपोर्टर का पता लगाने के लिए पारिवारिक जनों ने एसपी से की मुलाकात

कालपी जालौन  बीते 10 दिनों पहले गायब हुये स्थानीय नगर के ट्रांसपोर्टर का पता लगाने के लिये पारिवारिक जनों ने पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार से मुलाकात की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक परिवहन के कारोबार से जुड़े राहुल गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता लोहिया निवासी मोहल्ला रावगंज कस्बा कालपी अपने व्यवसाय को देखते हैं। दिनांक 21-08-2025 करीब 11 वजे काम के सिलसिले में घर से निकले हुए थे। लेकिन अभी तक राहुल बापिस नहीं लौटा।

राहुल की मोटरसाइकिल वेतवा नदी के पुल के ऊपर लावारिश हालत में बरामद हुई थी। गोताखोरो तथा एसडीआरएफ की टीम ने भी वेतवा नदी में पता लगाने की काफी कोशिश की थी। राहुल की माता के द्वारा कोतवाली कालपी में इसकी सूचना दी गई है। पारिवारिक जन तथा रिश्तेदार राहुल की तलाश करने में जुटे रहे। पड़ोसी अंकित गुप्ता ने बताया कि सोमवार को राहुल गुप्ता की माता गोमती गुप्ता के साथ पारिवारिक जनों ने पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार से मुलाकात की तथा राहुल का पता लगाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि गायब राहुल का पता लगाने के लिये पुलिस हर सम्भव कोशिश करेगी। इस मौके पर गोमती गुप्ता,ब्रजकिशोर गुप्ता कन्हैया गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता ,दीपेन्द्र गुप्ता,विष्णु गुप्ता,दिलीप गुप्ता, अंकित गुप्ता, रामकुमार गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता शामिल रहे।

फोटो - एसपी से भेंट करने जाते पारिवारिकजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow