समाजसेवी ने विधायक को सौंपी प्रगति रिपोर्ट

Nov 25, 2023 - 09:33
 0  112
समाजसेवी ने विधायक को सौंपी प्रगति रिपोर्ट

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन) ग्रामीण अंचलों में सामाजिक संगठन के द्वारा कार्य करने तथा दिव्यांगजनों के रोजगार को प्रोत्साहन के लिए शोधकार्य किया। नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ एंप्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एन.सी.पी.ई.डी.पी) संस्था के फ़ेलो जाविद खान के द्वारा कालपी क्षेत्र के विधायक विनोद चतुर्वेदी को रिपोर्ट सौंपी है।

संस्था के फेलो सदस्य जावेद खान ने मुलाकात करके विधायक विनोद चतुर्वेदी को अपनी संछिप्त बेसलाइन रिपोर्ट सौप कर संस्था के द्वारा कराई जा रहे जनहित कार्यों का व्योरा प्रस्तुत किया। रिपोर्ट में गाँवो में जाकर किये गए नमूने, सर्वे के निष्कर्षों को बताया गया है। जिससे दिव्यांगो की जमीनी हालत और रोजगार सुलभता का तथ्यात्मक विवरण दिया गया है। विधायक ने रिपोर्ट पर गौर करके दिव्यांगो की आवश्यक सहायता का अश्वासन फेलो को दिया। विधायक ने संस्था से उम्मीद जताई है कि भविष्य में सामाजिक कार्य एवं दिव्यांगों के हितों के लिए कार्य करते रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow