षणयंत्र रचकर जमीन हड़पने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द निवासी सुख सिंह पुत्र अजमेर सिंह ने दिन शुक्रवार को उप जिला अधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पिता अजमेर सिंह उम्र करीब 75 वर्ष जो आंखों से अंधे हैं और बीमार रहते हैं जिनके दो पत्र हैं एक पुत्र करीब 10 वर्ष से लापता है मेरे पिता के पास दूर का रिश्तेदार बरुआ से आता जाता है और उसने पिता के बीमार व अंधेपन का फायदा उठाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के बहाने अपने पक्ष में दिनांक 24 मई 2025 को कूट रचित हैबेनामा करा लिया जिससे जमीन हड़पी जा सके और दाखिल खारिज कराकर दिनांक 14 अगस्त 2025 को किसी अन्य के पक्ष में बैनामा भी कर दिया जब मैने व मेरे पिता ने कब्जा देने से मना किया तो दिनांक 20 अगस्त 2025 को रोहित व उसकी पत्नी निवासी बरुआ तहसील लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश में शाम 4:00 बजे घर में घुसकर लात घूसों से मारा पीटा और धमकी देते हुए बोले कि कोई कानूनी कार्रवाई की या कब्जा नहीं दिया तो तुम दोनों को जान से मार देंगे सुख सिंह ने एसडीएम से रिपोर्ट दर्ज करवा कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






