भाजपा नेता अश्विनी ने की उपमुख्यमंत्री से भेंट

कालपी (जालौन) स्थानीय भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी तिवारी ने चरखारी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भेंट करके ऐतिहासिक एवं धर्म नगरी कालपी के विकास को लेकर चर्चा की।
लखनऊ प्रवास के दौरान भाजपा नेता अश्विनी तिवारी ने उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। उन्होंने कालपी क्षेत्र की स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवाओं को लेकर चर्चा की। भाजपा नेता अश्विनी तिवारी ने बतलाया कि प्रदेश की योगी सरकार में यमुना नदी कालपी के तट में 25 करोड रुपए की परियोजना से रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया जा चुका है जिससे यमुना नदी के किनारे कटाक्ष पर नियंत्रण हो गया। उन्होंने कालपी विधानसभा क्षेत्र की नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण पर चर्चा की उन्होंने कहा की नई सड़कों के निर्माण से आवागमन बेहतर हो गया है। इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत से भी उपमुख्यमंत्री ने मुलाकात कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
What's Your Reaction?






