प्रधानमंत्री धन- धान्य कृषि योजना और दलहन आत्म निर्भरता मिशन की हुई शुरुआत

कोंच (जालौन) कोच ब्लॉक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को आधुनिक स्वरूप देने के उद्देश्य से ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की शुरुआत की प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम देशभर में प्रसारित किया गया जिसे किसानों ने उत्साहपूर्वक देखा और सुना।
गल्ला मंडी कार्यालय व ब्लॉक कार्यालय में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों किसान एकत्र हुए और प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संबोधन देखा किसानों ने कहा कि यह योजना उनके लिए नई उम्मीद लेकर आई है जिससे खेती को नई दिशा मिलेगी और कृषि क्षेत्र आत्मनिर्भर बनेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है इस योजना से न केवल धान और अनाज उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि दलहन की पैदावार को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे देश में आयात पर निर्भरता कम होगी।
वहीं स्थानीय किसानों ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव की शुरुआत है उन्होंने कहा कि अगर योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हुआ तो किसान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी व ब्लॉक कार्यलय के इंद्रपाल सिंह एस एम एस हरीश कुमार निरंजन सहायक एडीओ गौरव पटेल ब्लॉक कोर्डिनेटर भी मौजूद रहे और किसानों को नई योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान किसान चन्द्रभान सुनाया संजय मंगरा राधवेंद्र बसोब अरविंद चांदनी सुरेश गोरा रोहित विमल पनयारा संतोष धीरज राकेश कोंच रामेंद्र एट संतराम सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






