ढोल नगाड़ों बैंड बाजो के बीच निकली रामबारात, बरसाए फूल
कोंच (जालौन) धर्मदा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित 172वें रामलीला महोत्सव में रामलीला कमेटी की ओर से राम बारात निकाली गई। श्रीराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने फूलों की बारिश कर राम बारात का स्वागत किया। ऐसा लग रहा था कि मानों पूरा नगर बाराती बन गया हो। कोंच नगर अयोध्या सी छटा में बदला नजर आया मानिक चौक रामलीला मंच पर चल रही रामलीला मंचन के क्रम में गुरुबार को राम बारात की शुरुआत राम लीला भवन से की गई। इससे पहले प्रभु श्रीराम समेत चारों भाइयों के स्वरूप की आरती रामलीला कमेटी अध्यक्ष राजकुमार निरंजन व मंत्री संजय सोनी व नमन चतुर्वेदी ने की भगवान राम अपने भाइयों सहित जब हाथी पर सवार होकर जैसे ही माता सीता को ब्याहाने निकले पूरा नगर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रंग-बिरंगी रोशनी रामबारात की आगवानी कर रही थीं। वहीं रामबारात के ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने के लिए भक्तों के कदम बारात की ओर बढ़ रहे थे। राजा रामचंद्र की जय के गगन भेदी जयकारों के साथ फूलों की बारिश हो रही थी। आपको बता दे नगर की चलाय मान रामलीला में भगवान राम की बारात हाथी और बैंड बाजो के साथ नगर की सड़कों पर निकली बारात में शामिल राम भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे भगवान राम अपने तीनो छोटे भाइयो के साथ हाथी पर सवार थे हाथी पर उनके साथ लछमन भरत शत्रुघ्न भी सवार हुए बारात में भगवान शंकर ब्रह्मा विष्णु गणेश सरस्वती लक्ष्मी आदि की झांकिया बारात में शामिल रही ढोल नगाड़े बैंड बाजे की धुनों पर थिरकते बाराती बर्तन बाजार होते हुए चन्दकुआ पहुँचे जहा से बढ़कर बारात स्टेट बैंक होते हुए आजाद नगर स्थित चोपड़ा की हवेली पर पहुची जहाँ बारात का स्वागत राजा जनक बने रंगकर्मी ने किया विवाह की रस्मे देर रात तक चलती रही बारात का स्वागत लोगो ने घरों की छतों से पुष्प बरसाकर की जय श्री राम के उद्घोष के बीच हजारो लोगो के बीच भीड़ को सुरक्षा प्रदान करने पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा इस मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह सीओ अर्चना सिंह तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता कोतवाल अरुण राय पुलिस बल सहित मौजूद रहे
इस अवसर पर धर्मादा रक्षिणी सभा अध्यक्ष विजय गुप्ता भोले,मंत्री विनोद दुबे लौना रामलीला समिति अध्यक्ष राजकुमार निरंजन धनोरा छुन्ना, मंत्री संजय सोनी पत्रकार,कोषाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी,सह कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता करइ वाले,कल्ले मास्टर,अभिनय अध्यक्ष पीडी रिछारिया, मंत्री सुधीर सोनी, अमित नगाइच मुकेश सोनी नमन चतुर्वेदी,अमन सक्सेना प्रमोद सोनी अजय अग्रवाल अज्जू अमित यादव सभासद राघवेंद्र तिवारी हरिश्चंद्र तिवारी पुन्नी रिछारिया मनोज इकडया सभासद ब्रजेन्द्र कुशवाहा मारुति निखिल सोनी नीरज अग्रवाल सीते जय प्रकाश मुखिया सहित हजारो लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?