वृक्ष धरा के भूषण हरे भरे आभूषण हैं -- प्रधानाचार्य रवि शंकर द्विवेदी

Aug 3, 2023 - 12:23
 0  46
वृक्ष धरा के भूषण हरे भरे आभूषण हैं -- प्रधानाचार्य रवि शंकर द्विवेदी

  ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  डकोर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत एट में वृक्षारोपण का कार्य दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल एट मे प्रधानाचार्य रवि शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में फलदार वृक्षों को रोपित किया गया और प्रधानाध्यापक रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि इन वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे उन्होंने वृक्ष लगाने के उपलक्ष में कहां कि वृक्ष हमें लकड़ी घास गोंद रीज़न रबड़ फाइबर टेलेक्स बास्केन कत्था सुपारी तेल रंग फल फूल बीज आदि वृक्ष लगाने से प्राप्त होते हैं प्रधानाध्यापक ने बताया कि मनुष्य जीवन मे वृक्षों का बड़ा महत्व है वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं और प्रदूषण को दूर करते हैं इस मौके पर प्रबंधन समिति में श्री राम तिवारी राहुल शुक्ला जोंटी दुबे दी रवि शंकर दुबे दी ( प्रधानाचार्य ) दिशा दर्शन स्मार्ट स्कूल परिवार से अनुराग त्रिपाठी अमीषा मोहित रजनी रुचि गफूर अहमद शिवम शीतल आदि मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow