पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को उनके जन्म दिवस पर कांग्रेसियों ने किया यार
कोंच(जालौन) तहसील के समीपस्थ सरोजनीय नायडू पार्क में दिन रविवार को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीब गांधी का जन्म दिन कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें सर्व प्रथम राजीब गांधी के चित्र पत्र माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात जिला महासचिव/सभाषद आजाद उद्दीन ने उनके संस्मरणों को याद करते हुए बताया कि राजीब गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था और 1991 में एक चुनावी रैली के दौरान एल एल टी ई ने बम धमाका करके उनकी हत्या कर दी थी पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने सेवा काल मे विज्ञान प्रौधोगिकी और सम्बंधित उद्योगों के लिए समर्थन बढ़ाया जिसमें कम्प्यूटर एयरलाइंस रक्षा और दूर संचार पर आयात कोटा कर और टैरिफ कम कर दिए थे उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीकी और दूर संचार क्रांति का जनक कहा जाता है और उन्हीं की पहल पर अगस्त 1984 में भारतीय दूर संचार नेटवर्क की स्थापना के लिए सी डॉट की स्थापना हुई थी जिसके बाद पूरे देश में जगह जगह पी सी ओ जन सुविधाओं के लिए खोले गए पंचायती राज व्यबस्था और युवाओं को 18 बर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिलाने की प्रक्रिया को भी हमारे राष्ट्रीय नेता ने संचालित किया था इसी कड़ी में तमाम बरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने अपने विचार रखते हुए उनके संस्मरणों को याद किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी जिला सचिव श्रीनारायण दीक्षित अवधेश अवस्थी विनोद कुशवाहा रामकिशोर पुरोहित कांग्रेस सभासद विक्की द्विवेदी कांग्रेस सभासद सीमा देवी विशाल अहमद कैफी पूर्व सभासद शकील अहमद अजय बरार जाहिद खान बब्लू शर्मा सिद्दार्थ पहारिया सभासद प्रतिनिधि सरताज उददीन धर्मेंद्र जाटव दयाशंकर प्रजापति फैजुददीन सिद्दीकी सुजा खान बासू काशिफ खान तबरेज महते आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?