सरोजिनी नायडू पार्क में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बजरंगीयों ने दिया ज्ञापन
कोंच। जालौन कोंच के इकलौते सरोजनी नायडू पार्क में मार्निंग बाक को आने वाली महिलाओं और युवतियों के लिए अराजकतत्व इन दिनों परेशानी का सबब बने हैं।सुबह के समय महिलाओं संग छींटाकशी करना दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।इससे नाराज बजरंगदल ने एसडीएम को एक ज्ञापन देकर ऐसे अराजकतत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की।और कहा कि पार्क में महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाये।
सोमवार को राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष आकाश उदैनिया की अगुवाई और नगर अध्यक्ष शिवम् चौबे की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी अंगद यादव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा गया कि गर्मी के इस मौसम में नगर के इकलौते पार्क में मार्निंग बाक को महिलाएं और युवतियां आती है। लेकिन वहां सुबह से ही अराजकतत्वों का जमावड़ा लगने और उनके द्वारा महिलाओं को देख छींटाकशी करते हैं। इतना ही नहीं पार्क में आने वाले अराजकतत्व किसी से भी लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं। राष्ट्रीय बजरंगदल के जिलाध्यक्ष आकाश उदैनिया ने ज्ञापन में लिखा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जावे और वहां महिला पुलिस की तैनाती हो।इस दौरान अनमोल मित्तल,राज वर्मा, संदीप कश्यप, युवराज पटसारिया,आलोक,मनीष,विनय राज कुशवाहा, हिमांशु चतुर्वेदी, आकाश राठौर, दुर्गेश शुक्ला,निशु तिवारी, कृष्ण पाठक,विनय तिवारी,दुर्ग तिवारी,निमित यादव सहित दर्जनों राष्ट्रीय बजरंगदल के लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?