कालपी में स्थित रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास स्टेशन करने की मांग के लिए उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी कालिंदी मैया के तट पर बसे महर्षि वेदव्यास की पावन भूमि कालपी में स्थित रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास रेलवे स्टेशन करने की मांग उठाते हुये अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के.के.सिंह को ज्ञापन सौंपा हैः
इस सम्बंध मे देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने अवगत कराया कि महर्षि वेदव्यास का वर्णन महाभारत में आता है, जिन्होंने चार वेद, छह शास्त्र और 18 पुराणो की रचना की है। जिनकी जन्मस्थली
कालपी का व्यास टीला है, जो कालपी नगर में आता है। महर्षि वेदव्यास जी की पावन भूमि कालिंदी यमुना मैया के तट पर बसा हुआ। कालपी नगर विकास के नाम से प्रेरित होकर काशी मठ संस्थान द्वारा भी मठ के निर्माण कराए गए, जिसके दर्शन है भारतवर्ष से सनातन धर्म विश्वास करने वाले लोगों का ताता लगा रहता है। इस प्रकार से निर्विवाद रूप से यमुना मैया के तट पर बसा हुआ कालपी नगर महर्षि वेदव्यास जी की जन्मस्थली पौराणिक मान्यता के आधार पर मानी जाती है। पवन भूमि होने के बावजूद संस्कृति विभाग के द्वारा संज्ञान न लेने की वजह से महर्षि वेदव्यास की पावन भूमि कालपी का धार्मिक महत्व लगातार कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कालपी के पर्यटक स्थल घोषित किया जाना चाहिए। कालपी नगर में स्थित रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि वेदव्यास रेलवे स्टेशन करने की जरूरत है। उन्होंने याद दिलाया के क्षेत्र पर्यटन अधिकारी झांसी द्वारा पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था व्यास जी की जन्मस्थली पर पर्यटन की स्थापना और सुविधाएं विकसित करने हेतु योजना तैयार की जाएगी। इस सिलसिले में अधिवक्ताओं ने भी कालपी को पर्यटन स्थल घोषित करने तथा कालपी रेलवे स्टेशन को महर्षि वेदव्यास के नाम पर घोषित करने की मांग उठाई है।
What's Your Reaction?