गल्ला मंडी में मरकरी खराब होने से प्रकाश व्यवस्था गड़बड़ाई

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में स्थापित आधुनिक लाइटों (मरकरी) के खराब होने की वजह से व्यापारियों, पल्लेदारों तथा किसानों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय हो की गल्ला मंडी में सुबह से लेकर देर शाम तक किसानों की माल की तुलाई एवं खरीदारी चलती रहती है। जबकि देर रात को विभिन्न जिंसों की ट्रकों में लोडिंग होती रहती है। इसी को दृष्टिगत रखकर उत्तर प्रदेश मंडी परिषद की ओर से विशाल ऊंचाई में आधुनिक मरकरी से लेंस लाइटों को लगाकर विद्युतीकरण किया गया था। लेकिन बीते कई महीनो से आधुनिक लाइट खराब हो गई है तथा मुख्य गेट के आसपास के पोलों में भी लाइट खराब होने से रोशनी गुल रहती है। फल स्वरुप व्यापारियों तथा जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। गल्ला मंडी के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी परिषद को पत्राचार करके मामला संज्ञान में लाकर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।
What's Your Reaction?






