पुष्टाहार के नाम पर बच्चों को बट रहा है जहर, जिम्मेदार मौन

Sep 23, 2023 - 17:46
 0  208
पुष्टाहार के नाम पर बच्चों को बट रहा है जहर, जिम्मेदार मौन

अमित गुप्ता

संवाददाता

कदौरा/जालौन कदौरा ,ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत चतेला के बार्ड क्रमांक 8 में आंगनबाड़ी केंद्र में आज पुष्टाहार बांटा जा रहा था जिसमे सड़ी हुई दाल और दलिया बांटा जा रहा था जब सडी खराब हुई दाल और दलिया लेकर बच्चे घर पहुचे तो परिजन उसे लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुच गए और आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलावती से इसकी शिकायत की गई तो वह भड़क गई और परिजनों से उलझ गए जिसे देखकर वह और भी अभिभावक आ गए उन्होंने भी सड़ी हुआ डाल और दलिया बांटने की शिकायत की लेकिन कार्यकत्री ने एक न सुनी और वह भड़क कर कहने लगी कि जो मिला वही देंगे जिसे बच्चों के परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया और काफी देर तक हंगामा होता रहा यह देख वहाँ पर अन्य ग्रामीण भी जुट गए आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चे समर के पिता आशुतोष , राम खिलावन, अनवार, खलील, आदि ने आरोप लगाया कि हर माह आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलावती राशन बांटने में घपला करती है जो सरकार की तरफ राशन बांटने के लिए भेजा जाता है वह उसको ऊंचे दामों में बाजार में बेंच देती है और उन्ही पैकेट में बाजार का सस्ता राशन भरकर उसे नौनिहालों को देती है जिसे लेकरग्रामीणों में रोष व्याप्त है जबकि कुछ ग्रामीणों में बताया कि इसकी शिकायत पहले भी ब्लाक स्तर पर की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिसे लेकर आज ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने हंगामा किया तथा राशन लेने से मना कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि सड़ा हुआ राशन अगर बच्चे खाएंगे तो वह बीमार पड़ेंगे इसलिए उन्होंने राशन नही लिया और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही

इस सम्बंध में सीडीपीओ ने जानकारी देते हुये बताया कि पुष्टाहार का वितरण जुलाई माह से बंद है।अब कहा वितरण हुआ है उसकी जानकारी नही है फिलहाल जानकारी कर कार्यवाही की जायेगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow