नायब तहसीलदार हरदीप सिंह की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/ जालौन स्थानीय नगर के मुहल्ला तरीबुल्दा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नायब तहसीलदार हरदीप सिंह की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।इस मौके पर नागरिकों को वैवाहिक मामलों का प्री लिटिगेशन स्तर पर समाधान व निशुल्क सेवाओं तथा कानून की जानकारियां देते हुए जागरूक किया गया।बीती शाम को प्राइमरी पाठशाला के परिसर में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार हरदीप सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा समाज के हर वर्ग के नागरिकों की भलाई के लिए जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए सभी लोग जागरूक रहें ।उन्होंने बताया कि नागरिकों के लिए कानून में तमाम प्रकार के अधिकार दिए गए हैं। सभी नागरिकों को अपने अधिकारों तथा कानून की जानकारी रखनी चाहिए। शिविर में नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई । इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि राणा आशुतोष कुमा, पीएलबी कमलेश कुमार, वृजेश सिंह, लेखपाल जितेंद्र सिंह सहित कई बिभागीय अधिकारियों ने जानकारियां देते हुए नागरिकों को जागरूक किया।
फोटो - शिविर में नागरिकों को जागरुक करते लाभ तहसीलदार हरदीप सिंह
What's Your Reaction?