यमुना नदी में मछली आखेट के ठेके की हुई नीलामी

Sep 30, 2023 - 17:57
 0  101
यमुना नदी में मछली आखेट के ठेके की हुई नीलामी

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन बीती शाम को को जिला मत्स्य अधिकारी डा.मनीष कुमार की मौजूदगी में उप जिलाधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में यमुना नदी की जलधारा के विभिन्न खंडो की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई

 तहसील कालपी के सभागार में आयोजित नीलामी प्रक्रिया में आधा दर्जन पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के संचालकों में हिस्सा लिया गया जानकर सूत्रों के मुताबिक यमुना नदी के खंड चार ठेके की कालपी मत्स्यजीवी सहकारी समिति कालपी की सचिव सेल कुमारी के पक्ष में नीलामी हुई इसी प्रकार खंड 6 की मत्स्यजीवी सहकारी समिति पाली इकौना के पक्ष में नीलामी की गई इस दौरान बिभाग के संजीव दोहरे, तहसील कालपी के मस्त्स्य इस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता समेत समितियो के सदस्य मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow