नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा राजस्व द्वारा चलाया जा रहा वसूली अभियान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा राजस्व वसूली का अभियान गतिशीलता से चलाया जा रहा है। कर निरीक्षक की माने तो इस वर्ष भवन कर के रूप में 25 लाख रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगरी क्षेत्र कालपी में 10446 भवन स्थित है, जबकि दुकान तथा प्रतिष्ठानों की संख्या 263 है। नगर पालिका परिषद कालपी के राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह ने बताया कि राजस्व वसूली करने के लिए पांच स्थाई कर्मचारी रफीक खान, देवेश शर्मा, ओम जी गौतम, विनोद गौतम तथा सर्वेश यादव को नगर के अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों के अधिकार में पांच पांच वार्डों की वसूली का जिम्मा सौपा गया है। वित्तीय वर्ष के दौरान नगर पालिका परिषद के द्वारा 18 लाख 37 हजार रुपए की राजस्व वसूली भवन कर.के रूप में की गई थी। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में हाउस टैक्स तथा किराया वसूली का लक्ष्य 25 लाख 54 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 8 लाख 70 हजार रूपए की वसूली हो चुकी है। लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के लिए पालिका कर्मचारी जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पांच 5 हजार से अधिक धनराशी के 55 बड़े बकायेदार हैं सभी बड़े बकायेदारो को नोटिस दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर भवन कर की वसूली में अनदेखी की गई तो सभी बड़े बकायेदारो को रिकवरी नोटिस भेजे जायेंगे। अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश यादव ने नगर वासियों से अपील की है कि अपने-अपने भवन कर की आदायगी करके नगर के विकास में सहयोग प्रदान करें।
What's Your Reaction?