सलोन के चेयरमैन ने 20 क्षय रोगियों को गोद लिया, पोषाहार प्रदान किया
रायबरेली 7 अक्टूबर 2023 राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सलोन नगर पंचायत के चेयरमैन चंद्रशेखर रस्तोगी ने शुक्रवार को चंद्रशेखर रस्तोगी मार्केट सलोन में आयोजित कार्यक्रम में 20 क्षय रोगियों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली प्रदान की। पोटली में मूंगफली, दलिया, दाल , चना आदि खाद्य सामग्री थी ।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि टीबी के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण बात है समय से बीमारी की पहचान और इलाज हो | तभी प्रधानमंत्री के साल 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है | उन्होंने कहा कि क्षय रोग के इलाज में नियमित दवा के सेवन के साथ पोषण का बड़ा महत्व है । इसलिए निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी मरीज को पोषण के लिए 500 रुपये की राशि दी जाती है, जो उसके बैंक खाते में आती है। इसके साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरकार समाज सेवियों स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक एवं शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से रोगियों को गोद लेकर पोषाहार प्रदान किया जा रहा है।इससे उन्हें पोषण के साथ भावनात्मक सहयोग मिलता है ।
चेयरमैन ने कहा “क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में भागीदार बनकर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।” उन्होंने क्षय रोगियों से कहा कि जो यह पोषण पोटली दी गई है उसका सेवन खुद ही करें यह आपको टीबी से जल्द ठीक करने में सहायक होगी | टीबी से ठीक होकर समाज के लोगों को इस रोग से मुक्ति के बारे में जागरूक करें और उन्हें बताएं कि यह रोग लाइलाज नहीं है इससे हम ठीक हुए हैं आप भी ठीक हो सकते हैं, जिससे साल 2025 में सरकार की मंशा के अनुरूप संपूर्ण भारत क्षय रोग से मुक्त हो सके।
लाभार्थी तीरथ लाल ने बताया “हम मजदूरी करते हैं| यहाँ से हमें खाने का सामान दिया गया है, उसे हम खाएंगे और जल्दी ठीक हो जाएंगे”
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक अभय मिश्रा, जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुनील कनौजिया एवं एसटीएलएस अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?