क्षेत्र के युवाओं ने राजपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी शनिवार को क्षेत्र के युवाओं ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा है जिसमें सुदामा दीक्षित की गिरफ्तारी को षडयन्त्र बताकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गयी है।
मालूम हो कि गत दिनों पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे सुदामा दीक्षित को पुलिस ने अपने ही कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया है जिसका विरोध हो रहा है उनके समर्थको का मानना है कि उन्हें षडयन्त्र कर फँसाया गया है इसी के चलते शनिवार को तहसील क्षैत्र के दर्जनो युवाओ ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा है। इस दौरान उन्होनें कहा कि गत वर्ष उन्होनें केपीएल लीग कराकर क्षेत्र के युवाओं का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होनें कहा है कि क्षीर सागर परिवार की साख को बदनाम करने की साजिश है इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच भी कराई जाये जिससे साजिश की हकीकत सामने आ सके। ज्ञापन के दौरान बडी संख्या में युवा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?