जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने इंडस्ट्री एरिया कालपी का निरीक्षण किया

Oct 7, 2023 - 18:06
 0  60
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने इंडस्ट्री एरिया कालपी का निरीक्षण किया

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने इंडस्ट्री एरिया कालपी का निरीक्षण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उद्यानियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उधमी विनीत गुप्ता की फैक्ट्री में पहुंच कर हैंडमेड पेपर कैसे बनता है कितने प्रकार की क्वालिटी है। तथा रॉ मटेरियल कहां-कहां से आता है इन सब बातों का बारीकी से अध्ययन किया। इंडस्ट्रीयल एरिया में महीनों से सफाई न होने के कारण तत्काल नगर पालिका परिषद कालपी के जिम्मेदार अधिकारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई गई जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है ।

   उत्तर प्रदेश हाथ कागजनिर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने एक मांग पत्रदेते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने हेतु अलग से लाइन खिंचवाने की मांग की जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकार करते हुए तत्काल नई लाइन बनने के आदेश अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड को दिए।

   जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी हाथ कागज उद्योगियों के बीच में कहा कि आप लोगों की प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु हम हमेशा तैयार हैं आप लोग निर्भय होकर उत्पादन करें और सरकार की जीडीपी बढ़ाने में सहयोग करें इस अवसर पर उपजिला अधिकारी कालपी के सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी कालपी डॉक्टर देवेंद्र कुमार के अलावा अन्य तमाम अधिकारी गनउपस्थित थे।

  हस्त निर्मित कागज उद्योग से जुड़े तथा उधमी कुल दीप नारायण शुक्ला, विवेक पुरवार, लाल चिरौजी लाल, बंसल जी संजय गुप्ता, टिंकू शर्मा आदि ने जिलाधिकारी का स्वागत किया इस अवसर पर विनीत गुप्ता ने हैंडमेड पेपर की बनी डायरी तथा कैरी बैग भेंट करके जिलाधिकारी का स्वागत किया।

फोटो - उधमियों के साथ जिलाधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow