माँ गायत्री विद्या मंदिर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन)। मजदूर दिवस के अवसर पर अदल सराय स्थित माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी में नायब तहसील दार कालपी चंद्र मोहन शुक्ला की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के बच्चों, अध्यापको और अभिभावकों एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का संचालन पी एल वी कमलेश सैनी ने किया।इस मौक़े पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने कहा कि लोग इन अयोजनो का सही लाभ लेने के लिए वक्ताओ की बात को ध्यान पूर्वक सुने और जन कल्याण हेतु लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता को जानें जिससे आप स्वयं और अपने से जुड़े जरूरत मंद व्यक्ति को लाभ पहुँचायें। उन्होंने कहा कि कानून की सही जानकारी होने पर आपको कोई वेवकूफ नहीं बना पाएगा उन्होंने मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के लिए चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले,और श्रमिकों के बच्चों को कैसे लाभ मिले सरकारी स्कूल के साथ साथ प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई कैसे पढ़े। और क्या क्या जन कल्याण कारी योजनायें हैं उनका आम आदमी कैसे लाभ ले सकता है विस्तार से बताया गया। इसके पूर्व उप निरीक्षक राम लखन ने एफ आई आर और एन सी आर में अंतर बताया और बहुत सारी जानकारियां दी। इसके पूर्व डा. सुनील सचान पशु पालन विभाग ने अपने विभाग की जानकारी दी उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास गौ शाला में गर्भ वती गाये हैं यदि कोई पालने का इच्छुक हो तो पाल सकता है उसे प्रतिदिन के हिसाब से पचास रुपये मिलेगा। इसके पूर्व समाज कल्याण विभाग से देवेंद्र त्रिवेदी ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। इसी क्रम में कालपी लेखपाल जितेन्द्र सिंह, लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष जयवीर सिंह, माँ गायत्री विद्या मंदिर के प्रबंधक ओ पी सैनी, विद्यालय संस्थापक एस सी सैनी आदि ने भी विविध जानकारी उपलब्ध कराई। इस मौक़े पर मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के प्रबंधक एड. डी सी सैनी (वरिष्ठ पत्रकार) ने आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौक़े पर विशेष रूप से एड. शशि , एड. अश्वनी, एड. लेखराज, जहीर खान, शबाना, नंदिनी, जोया, सोनम, आलिमा, ममता, पूनम, अंकित, दीक्षा, चंद्र मोहिनी, राधा, हर्ष, आदि के अलावा पी एल वी अरविंद और गजेंद्र मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






