मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धिया
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ साल पूर्ण होने पर उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों का गुणगान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नौ वर्ष में देश विश्व में पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की यात्रा जो नौ वर्ष पूर्व शुरू हुई थी, बिना किसी भेदभाव के भारत के सभी नागरिकों को समान रूप से लाभ मिल रहा है। देश के साथ-साथ प्रदेश का विकास यात्रा जो 6 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रारंभ हुई थी, वह अविराम चल रहा है। माफिया और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। उत्तर प्रदेश का आज हर कोना एक्सप्रेस वे, सड़कों, एयरपोर्ट से जुड़ गया है। सभी गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया। शहरों में मेट्रो चल रही है। युवाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से रोजगार व नौकरी मिल रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदम से महिलाएं सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर होकर ससम्मान अपने परिवार व समाज के लिए योगदान कर रही हैं। खेती किसानों व छोटे छोटे उद्योगों को निर्बाध बिजली मिल रही है। बिजली की उपलब्धता से गांव-गांव में कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिला है।अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 63055 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर व 836 अपराधियों के ऊपर एनएसए की कार्रवाई की गई। माफिया एवं अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 2819 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की गई। 175 दुर्दांत अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। प्रदेश में 114 नए थाने, 163 नई पुलिस चौकियां, 6 महिला पुलिस थाने, 4 नए आर्थिक अपराध इकाई थाने, 16 साइबर क्राइम थाने का निर्माण कर अपराध पर तेजी से नियंत्रण किया जा रहा है। गन्ना किसानों को 202000 करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। पीएम सम्मान निधि से 2.60 करोड़ किसानों को 52190 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं। अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, सामान्य वर्ग कल्याण के अंतर्गत छात्रवृत्ति, दिव्यांग, वृद्धावस्था, विधवा, महिला पेंशन भी पात्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है। पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1. 7 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है। पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का आवंटन बिना भेदभाव सभी वर्ग व धर्मों के लोगों को किया गया है। सौभाग्य योजना के तहत प्रत्येक गांव में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है। हर घर नल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बेरोजगारी की दर में पिछले 6 वर्षों में अभूतपूर्व कमी आई है। पांच लाख पचास हजार से अधिक युवाओं एवं एक लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। कानून व्यवस्था, कृषि उत्पादन, सामाजिक सुरक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नगरीय विकास ग्राम विकास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा राजस्व संग्रह पर्यटन एवं संस्कृत आपदा राहत रोजगार बाल विकास एवं पुष्टाहार समेत अनेक योजनाओं में सरकार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।इस अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव,महेश गुप्ता,फणीन्द्र गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?