एसपी ने जुमे की नमाज में मस्जिदों में इमाम तथा नमाजियों से किया संवाद

Oct 20, 2023 - 18:22
 0  116
एसपी ने जुमे की नमाज में मस्जिदों में इमाम तथा नमाजियों से किया संवाद

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। कानून एवं शांति व्यवस्था की कसौटी पर खरा उतरने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा धर्मस्थलों के आसपास सक्रियता बरती जा रही है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने विख्यात खानकाह दरगाह की मस्जिद में के आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया तथा पेश इमाम तथा नमाजियों से मुलाकात की। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों के द्वारा पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया गया।

विदित हो कि नवरात्रि, दशहरा पर्व को लेकर जनपद में पुलिस प्रशासन बहुत ही अलर्ट है, किसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा विख्यात दरगाह खानकाह मस्जिद में जुमे की नमाज का जायजा लिया। नमाज के समापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने कमेटी के सदस्यों तथा पेश इमाम मौलाना अशफाक अहमद बरकाती से मुलाकात की तथा कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान सभासद निजाम खान, खान बाबू सहित भारी संख्या में नमाजी मौजूद रहे। कमेटी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को माला पहनकर स्वागत किया। खानकाह मस्जिद में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर, अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला, धर्मेंद्र कुमार तथा जवानों के साथ पुलिस अधीक्षक ने फुटमार्च किया तथा मुन्ना फुल पावर चौराहे में फुटमार्च का समापन किया गया। रूट में कई स्थानों पर पुलिस अधीक्षक तथा अधिकारियों ने जनता से संवाद स्थापित किया। पुलिस अधीक्षक ने नए-नए स्थानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की भी हकीकत देखी। थानेदारों तथा पुलिस जवानों को उन्होंने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नसीहत दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow