कारगिल के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक का निधन

उरई (जालौन) आज उरई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक हवलदार राम शंकर जाटव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया उन्होंने भारतीय सेना के तोपखाना में रहते हुए पाकिस्तान की सेना पर कारगिल के युद्ध में गोले बरसाए थे । आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उन्हें राष्ट्रध्वज के साथ अंतिम सलामी दी इस मौके पर ऐसोसिएशन के बरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ हवलदार राघवेंद्र सिंह सेगर नायव सूबेदार राधेश्याम दोहरे नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव हवलदार अमर सिंह पाल हवलदार दशरथ सिंह पाल हवलदार चंदेल हवलदार रामदास जाटव हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले हवलदार रविंद्र कुमार शर्मा हवलदार जबर सिंह हवलदार सुनील सिंह गुर्जर सहित अधिक संख्या में पूर्व सैनिक मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






