14 नवंबर को ग्राम बरखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) ग्रामीणों को कानून तथा शासन की योजनाओं के बारे में जानकारियां देने के उद्देश्य से आगामी 14 नवंबर को ग्राम बरखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि 11 नवंबर की शाम को 4 बजे से शुरू होने वाले शिविर में बाल दिवस, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं दैवीय आपदा, पोक्सो एक्ट की जानकारी, बच्चों के मध्य विभिन्न अपराधों के दुष्परिणाम भेट जागरूकता के विषय में जानकारियां दी जाएगी। तहसीलदार ने बताया कि शिविर में समाज कल्याण विभाग, पुलिस, चिकित्साधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे तथा अपने-अपने विभागों के बारे में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां देकर जनता को जागरूक करेंगे।
What's Your Reaction?