भाकियू ने किसानों की मांगों को लेकर बी डीओ को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता
अमित गुप्ता
कुठौंद जालौन। विकासखंड परिसर कुठौंद में भारतीय किसान यूनियन किसान पंचायत बैठक 11 नवंबर 2023 को दीपावली का त्यौहार पड़ने के कारण आज दिनांक 16 नबम्बर2023 दिन गुरुवार को आयोजित की गई! जिसमें मौजूद किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई पंचायत बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने विकास खंड कुठौंद में खंड विकास अधिकारी राहुल द्बिवेदी (डिप्टी कलेक्टर)को ज्ञापन देकर इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराए जाने की मांग की पंचायत में मौजूद किसानों ने नमामि गंगे योजना के तहत गांव-गांव सड़कों को पाइप लाइन बिछाने के कारण खोदी गई सड़के जिसकी दुरुस्ती करण के लिए आज तक नमामि गंगे योजना के अधिकारियों ने सुध नहीं ली ऐसी व्यवस्था में गांव के लोगों को आने जाने की बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इसमें आए दिन बूढ़े बुजुर्ग बच्चे तथा महिलाएं गिरकर शरीर उनके शरीर चोटहिल हो रहे हैं यह पूर्णता देन नमामि गंगे योजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की है!इसके अलावा गौशालाओं का संचालन सुचारू रूप से कराया जाए और रोड पर घूम रहे अन्ना गांव वंशजों को गौशाला में सुरक्षित किया जाए ताकि आए दिन अन्ना घूम रहे गोवंशजों के कारण वाहनों के साथ दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है !ऊपरी गांव के लोगों द्बारा नहर में ऊंची टेल बनाए जाने के कारण पानी ना आने की समस्या से अवगत कराया और कस्बा कुठौंद में हरी मटर खरीद केंद्र खोले जाने की भी मांग की वही बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेकर पुरानी बिजली दरें ही लागू करने की भी समस्या को कहा दिन के समय कुठौंद पावर हाऊस की लचर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने तथा समय से खेती का पलेवा हो सके ताकि गैंहू आदि फसलों की बुआई समय से हो सके बीज की सब्सिडी के लाभ से वंचित किसानों के बैंक खातों में शीघ्र ही सब्सिडी भेजेने का प्रयास करें तथा नए किसान पंजीकरण को कृषि विभाग द्वारा अतिशीघ्र प्रक्रिया में शामिल किए जाने के अलावा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने यह भी अवगत कराया विकासखंड में प्रत्येक माह की 11 तारीख को किसान पंचायत बैठक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।लेकिन इस 11नवम्बर 2023को दीपावली का त्यौहार पड़ने के कारण आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को किसान पंचायत बैठक की गई जिसमें आप सभी लोगों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी रही। आज की किसान पंचायत बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष इंदु त्रिपाठी , पूर्व प्रधान रामस्वरूप आल, कृपाल सिंह ,राजेंद्र सिंह ,विजय शंकर,राजू सिंह सहित दर्जनों की संख्या में किसान गण मौजूद रहे। इन सभी लोगों की मौजूदगी में विकासखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या से अवगत कराया जिसमें खण्ड विकास अधिकारी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या है उसके संबंध में मुख्यमंत्री तथा उच्चाधिकारियों तक आपका दिया गया ज्ञापन भेजने की पूर्णता जिम्मेदारी रहेगी और इस संबंध में आप लोगों की समस्या का निस्तारण भी कराने का सहयोग आप लोगों के साथ रहेगा।
What's Your Reaction?