अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के चुनाव में अध्यक्ष तथा महामंत्री पद पर 2-2 प्रत्याशी मैदान में
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) चार दिनों तक चली नामांकन प्रकिया के उपरांत अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव मैदान में उतारने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल पोरवाल के समक्ष अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के वार्षिक चुनाव 2023- 24 के लिये अध्यक्ष तथा महामंत्री तथा संयुक्त मंत्री के पदो के लिये 1-1 वकीलों के द्वारा नामांकन पत्र वापिस लिए गये है।
24 नवम्बर को अधिवक्ता भवन कालपी के परिसर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल पोरवाल, निर्वाचन समिति के सदस्यों श्रीराम बघेल, गंगा प्रसाद अहिरवार तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में अधिवक्ता एसोसिएशन एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों के वापिस करने की प्रक्रिया चली। अध्यक्ष पद के लिये बाबूराम श्रीवास के द्वारा नामांकन वापिस लिया गया है। अब अध्यक्ष पद पर रामकुमार तिवारी तथा गयादीन अहिरवार के बीच सीधा मुकाबला होगा।महामंत्री पद के लिये सतीश कुमार निषाद ने अपना पर्चा वापिस लिया गया है। अब महामंत्री पद पर पीडी पासवान तथा श्रवण कुमार की सीधी टक्कर होगी। इसी प्रकार संयुक्त मंत्री पद पर शिव सिंह के द्वारा नामांकन पत्र वापिस लिया गया है। जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए संजय कुमार ने पर्चा तो खरीदा था लेकिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होना सुनिश्चित है। नामांकन वापिस होने के उपरांत जिन पदों पर 1-1 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने से उनका निर्विरोध निर्वाचित होना निश्चित हो गया है। जिनमें
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रवि शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार, वीरेंद्र जीत सिंह, कोषाध्यक्ष के पद के लिए ज्ञानचंद शुक्ला के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये दिनेश बाबू श्रीवास्तव तथा असलम खान तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर राम कुमार, रज्जन बाबू निषाद, दिव्य स्वरुप श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं। उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी अनिल पोरवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच तथा वापसी की प्रक्रिया निपट चुकी है। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को मतदान किया जाएगा। उसी दिन मतगणना तथा चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?