ग्राम सरसेला में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने पर 12 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत

Dec 4, 2023 - 18:42
 0  57
ग्राम सरसेला में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने पर 12 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत

संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)। ग्राम सरसेला में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने पर 12 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत की घटना के बाद नाराज गांववासियों ने सोमवार को जमकर हंगामा काटा। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर विभागीय अवर अभियंताओं समेत चार कर्मचारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल तथा तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने नाराज ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कालपी के ग्राम सरसेला निवासी ऋषभ अहिरवार उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र अरविंद अहिरवार अपनी बकरियों को चराने हेतु गांव के बाहर लगभग 200 मीटर दूर स्थित विद्युत पावर हाउस के पीछे बड़ी माता मंदिर के पास गया था, जो विद्युत पावर हाउस से गुजरी 33 हजार केवी लाइन के लटके हुये तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को देते हुए स्थानीय पलिस थाना कालपी को दी गई थी। जिस पर परिजन व ग्रामीण विद्युत पावर हाउस सरसेला पर पहुंचकर विद्युत विभाग कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग 

करने लगे। जिस पर स्थानीय पुलिस थाना कालपी के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों/ग्रामीणों को समझाने बुझाने के उपरान्त घायल को मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया था तथा घटना के सम्बन्ध में घायल के चाचा मुन्नालाल अहिरवार पुत्र धन सिंह द्वारा देर रात दी गई तहरीर के आधार पर थाना कालपी में धारा 336/338 आईपीसी के अंतर्गत आरोपियो अवर अभियंताओं अरुण कुमार पुत्र सतीश, रमाकांत वर्मा 33 केवीए सबस्टेशन, आशीष कुमार पुत्र सतीश तथा अंकित कुमार पुत्र अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की कार्यवाही शुरू कर दी है।  

ज्ञात हो कि मेडिकल कालेज उरई से घायल श्रृषभ अहिरवार को प्राथमिक उपचार के उपरान्त राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी सोमवार 4-12-2023 को इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृत्यु की सूचना पाकर मृतक के नाराज परिजनो, ग्रामीणों ने विद्युत उपकेन्द्र सरसेला पहुंचकर लटके हुये विद्युत तारो की मरम्मत कराये जाने व मुआवजे की मांग को लेकर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनो से वार्ता की गयी एवं उपजिलाधिकारी के द्वारा मौके पर पुहंचकर परिजनो को उचित मुआवजा दिये जाने के अतिरिक्त हरसम्भव मदद दिये जाने का आश्वासन दिया गया, जिस पर परिजन/ग्रामीण सन्तुष्ट होकर अपने-अपने घर चले गए। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज उरई भेज दिया गया है। 

फोटो - उत्तेजित नागरिकों को समझाते एसडीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow