उपजिलाधिकारी ने गौशाला में सर्दी से गोवंशों का बचाव के दिए निर्देश
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन। विकासखंड क्षेत्र महेवा के कोढ़ा किर्राही गांव में बनी गौशाला का उपजिलाअधिकारी ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने भूसा के स्टॉक रजिस्टर को भी खंगाला जो संतोषजनक पाया गया। जिस पर उन्होने बहुत नाराज़गी जताई। सर्दी से गोवंशों की बचाव के लिए आवश्यक निर्देश भी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि किसी गोवंश की सर्दी से मौत नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने गौशाला के अन्य इंतजाम भी देखें और कहा कि गौशाला का संचालन बेहतर तरीके से होना चाहिए। गुरुवार की शाम को उप जिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल ने महेवा ब्लाक स्थित कोढ़ा किर्राही की गांव में बनी गौशाला का अचानक निरीक्षण किया । इस मौके पर उन्होंने गोवंशों की सेहत तथा उसके रहने के स्थान तथा भूसे के स्टाफ रजिस्टर को भी चेक किया निरीक्षण के दौरान मंडी के हाल में भूसे का भी स्टॉक मिला है हालांकि उप जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान को गौवंशों के लिए हरे चारे का इंतजाम करने की सख्त निर्देश दिए हैं
What's Your Reaction?