धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा

Jun 21, 2023 - 17:34
 0  83
धूमधाम से निकली प्रभु जगन्नाथ जी की शोभायात्रा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" द्वारा गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को प्रभु जगन्नाथ जी की भव्य शोभायात्रा कल दिनांक 20 जून 2023 दिन मंगलवार को निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष पालिका परिषद, औरैया द्वारा विशाल सुसज्जित रथ पर सवार प्रभु जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना व मूर्ति पूजन किया गया उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया।

वहीं आयोजनकर्ता और समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि प्रभु जगन्नाथ जी के भक्तों को आज के दिन का बेसब्री से इंतजार रहता हैं, शोभा यात्रा नगर भ्रमण से श्रद्धालुओं को अपार आनन्द की अनुभूति हो रही थी, प्राचीन मान्यता है कि प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा में जो भक्त सच्चे मन से कदमताल करते हैं उनके जीवन में भरपूर सुख समृद्धि शांति और खुशहाली रहती है। प्रभु जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा फूलमती मंदिर, औरैया से गाजे-बाजे की की धुन पर वृंदावन के मशहूर कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी तथा उनके मनोहारी नृत्य लोगों के मन को प्रफुल्लित कर रहे थे, शोभायात्रा में मौजूद श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम रहे थे, शोभा यात्रा शहीद पार्क रोड, सुभाष चौक, इटावा रोड, संजय गेट, गुरुहाई मुहाल, संकट मोचन मार्ग, लेडीज मार्केट, हलवाई खाना, सदर बाजार, तहसील चौराहा, दिबियापुर रोड होते हुए फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण के साथ फूलमती मंदिर पर ही समापन किया गया, यात्रा के दौरान प्रभु जगन्नाथ जी के भक्तों ने आरती उतार कर उनका आशीर्वाद लिया, शोभा यात्रा के अंतर्गत शहर के दानवीरों ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा व जलपान द्वारा शोभा यात्रा का हृदय से अभिनंदन किया। जबकि शोभायात्रा के समापन पर फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।  

 आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मी विश्नोई, डॉ. अनूप व फूलमती मंदिर कमेटी तथा महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी "सखी ग्रुप" की अध्यक्ष मधु शर्मा, शिक्षिका पूनम पोरवाल, एकता गुप्ता, मनीष पुरवार (हीरु), कपिल गुप्ता, कमल कांत पोरवाल, सभासद विनोद यादव (कल्लू), आदित्य पोरवाल, अर्पित दुबे एडवोकेट,अखिलेश पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, राकेश अवस्थी, भीमसेन सक्सेना, देवमुनि पोरवाल, राकेश गुप्ता बैंक वाले, आनन्द गुप्ता (डाबर), मनोज पुरवार, प्रशांत पोरवाल (मोनू), रामआसरे गुप्ता, रानू पोरवाल, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, सतीश पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, अर्पित गुप्ता दीपक बिश्नोई आदि 3 सैकड़ा "सखी ग्रुप" की सदस्य मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow