गौ संवर्धन एवं संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान करने हेतु "गऊलोक" फिल्म का निर्माण अति शीघ्र

Dec 26, 2023 - 17:02
 0  80
गौ संवर्धन एवं संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान करने हेतु "गऊलोक" फिल्म का निर्माण अति शीघ्र

औरैया। संपूर्ण राष्ट्र में इस समय गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए महत्वपूर्ण संगठन एवं स्वयंसेवी संगठनों ने तरह-तरह के अभियान चला रखे हैं जिसके तहत अब गौ संवर्धन एवं संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान कर गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने हेतु "गऊलोक" फिल्म का निर्माण अति शीघ्र होने जा रहा है जिसके लिए देश के महत्वपूर्ण लोगों से फिल्म निर्माण टीम द्वारा मुलाकातों का दौर जारी है, जिसके तहत फिल्म के डायरेक्टर एवं को प्रोड्यूसर की केंद्रीय पर्यटन एवम रक्षा राज्य मंत्री से महत्वपूर्ण मुलाकात हुई।

बताते चलें कि गाय माता पर बनने जा रही "गऊलोक" फिल्म का कॉन्सेप्ट वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर जो फिल्म के को - प्रोड्यूसर भी हैं ने बताया कि अपनी विगत एक दशक से गौ सेवा क्षेत्र में दीं गईं सेवाओं के दौरान दो वर्ष पूर्व उनके दिमाग में गाय माता के विषय पर फिल्म बनाने का विचार आया और उन्होंने "गऊलोक" विषय पर फिल्म का निर्माण करने का विचार किया जिसके लिए फिल्म डायरेक्टर एस एस राजा जो जीएस मीडिया फिल्म क्रिएशन के बैनर तले फिल्म निर्माण करते हैं से मुलाकात की जिसमें दोनों के बीच हुई चर्चा के बाद इसका निर्माण अतिशीघ्र करने का विचार किया गया जिसके लिए संपूर्ण देश में महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकातें कीं जा रहीं हैं।

बताते चलें कि इन्हीं मुलाकातों के बीच विगत दिनों फिल्म डायरेक्टर एस एस राजा के साथ वीरेंद्र सिंह सेंगर संस्थापक पंचनद राष्ट्रीय गौ रक्षा सेवा संघ भारत ने देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म "गऊलोक" के बारे में बताया तथा उनसे इसके लिए सहयोग करने की अपील की जिस पर सम्माननीय मंत्री जी ने इसके निर्माण हेतु हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

फिल्म जगत के इतिहास में बनने वाली अपनी तरह की पहली फिल्म "गऊलोक" के डायरेक्टर एस एस राजा और फिल्म के को - प्रोड्यूसर वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से आम जनमानस को गोमूत्र एवं गाय के गोबर के अलावा तमाम तरह के बनने वाले गौ उत्पादों के माध्यम से लोगों को होने वाली आय के साथ-साथ गाय माता को बचाकर गौ संवर्धन एवं संरक्षण मिशन को मजबूत कर इन्हें राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा तथा वहीं आम जनमानस के लिए आय का स्रोत भी होगा तथा उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में कुछ दृश्य तो समाज को आश्चर्यचकित कर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर सकते हैं फिल्म के निर्माण के बाद वर्तमान सरकार का भी सहयोग मिल सकता है तथा फिल्म जगत में अपने तरह की बनने वाली यह इकलौती फिल्म फिल्मिस्तान में अब तक की सबसे चर्चित और सुपरहिट फिल्म भी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow