ई रिक्शा से बैटरियां चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) नगर में ई रिक्शो की भरमार है, इसी का फायदा उठाकर ई रिक्शा को निशाना बनाकर बैटरियां चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की हुई चार बैटरियां तथा अवैध असला बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। विगत दिनों काशीराम कॉलोनी में खड़े ई रिक्शा से चार बैटरियां के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के नेतृत्व में टरननगंज चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह, वसीम अहमद, दीवान शाम मोहम्मद तथा पुलिस टीम ने काशीराम आवासीय कॉलोनी के पास जंगलों में आरोपियों अरशद खान पुत्र जावेद, मेराज कुरैशी पुत्र मेहराब, नौशाद उर्फ शाहरुख पुत्र अशफाक निवासीगण काशीराम कालौनी कालपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की हुई चार बैटरियां तथा अवैध 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को धारा 379/411 आईपीसी तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया। घटना का अनावरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बदमाशों को वनखंडी देवी मंदिर के समीप काशीखेड़ा के जंगल के पास से पकड़कर चोरी की हुई बैटरियां बरामद की है। उन्होंने कहा कि बदमाशों को पकड़े जाने से अपराधो में कमी आएगी।
What's Your Reaction?