कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के पिता का निधन
अमित गुप्ता
उरई (जालौन)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के पिता तुलाराम लम्बे समय से बीमार चल रहे थे बीती रात बृजलाल खाबरी के उरई स्थित आवास पर निधन हो गया। उधर बृजलाल खाबरी के पिता की मौत की खबर लगते ही राजनैतिक दलों के नेताओं में शोक की लहर दौड़ और लोग खाबरी के आवास पर शोकसंवेदना ब्यक्त करने के लिए पहुंचने लगे। आज सुबह बृजलाल खाबरी के पिता तुलाराम का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खाबरी थाना कैलिया रवाना हो गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।इस मौके पर राजनैतिक दलों के नेताओं में शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेहान सिददीकी, गुड्डू रिजवी, सिद्धार्थ दिवोलिया, राजकुमार वर्मा पिपरायां के अलावा दर्जनों की संख्या में कांग्रेसज अंतेष्टि में शामिल रहे इसके अलावा सपा, बसपा के अलावा अन्य राजनैतिक दलों के नेता सैकड़ों की संख्या में अंतिम संस्कार में मौजूद रहे।
What's Your Reaction?