फोटो कापी करवाने के विवाद में दबंग दुकानदार ने दलित के साथ की मारपीट

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा में फोटो कॉपी करवाने गये दलित युवक से पैसे को लेकर विवाद हो गया जिससे आक्रोशित होकर दबंग दुकानदार ने युवक के सिर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया।पीड़ित दलित युवक ने थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है।
आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर-इटौरा निवासी दलित पंकज कुमार पुत्र विजय कुमार ने बताया कि गांव में प्रभाकर चतुर्वेदी की फोटो कापी की दुकान है।
पीड़ित ने बताया कि वह फोटो कॉपी करवाने बाद जब पैसे देता है तो प्रभाकर चतुर्वेदी उसको जो मार्केट का रेट है उससे कुछ पैसे ज्यादा मांग करने लगा तो वह युवा य़ह बोलता है की जितना पैसा हर जगह लगता है उतना लीजिए। इतना कहते ही दबंग दुकानदार ने उसके साथ मारपीट करना चालू कर देते हैं और चार-पांच लाठियां भी मारी उसके सर से खून भी निकला और वह चौकी भी गया उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित दलित युवक ने थाना आटा पहुंच कर आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






