गाजे बाजे के साथ निकली शिव बारात में झूम कर नांचे भक्त
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन )
कालपी/जालौन प्रति वर्ष की भांति महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर मां वनखण्डी देवी से निकली शिव बारात में सैकड़ो माताओं बहनों और भक्त जन शिव भक्ती में लीन होकर झूम कर नांचे और हर हर महादेव के गगन भेदी जयकारे लगाए!
आपका बताते चलें कि बुन्देलखण्ड की आराध्य देवी मां वनखण्डी मन्दिर प्रांगण में भगवान महामृत्युजंय का विशाल मन्दिर है जिसमे भगवान शिव माता पार्वती की अनुपम छवि के दर्शन होते हैं! साथ ही विशालकाय रूप में भगवान नर्मदेश्वर का शिवलिंग स्थापित है जो नगर ही नही अपितु सम्पूर्ण क्षेत्र और नजदीकी जिलों में भक्तों की अगाध श्रद्धा का केन्द्र है! महाशिवरात्रि के पर्व पर दोपहर तीन बजे मन्दिर प्रांगण से शिव बरात की शुरूआत मोहन महाराज के मंत्रोच्चारण के साथ महंत जमुनादास जी ने आरती पूजन कर प्रारम्भ की ! बरात में सैकड़ों नर नारी सामिल हुए और डीजे पर बजते भगवान भोले नाथ के सुन्दर भजनों की धुनों पर नाचते गाते चल दिए ! चूंकि बारात मार्ग निर्माणाधीन है जिसके चलते बारात का छोटा रूप दिया गया और खोया मण्डी से बारात वापस मन्दिर पहुंची जहा सभी बारातियों का जलपान प्रसाद देकर स्वागत किया ! बारात के प्रबन्धन में मां के भक्त धर्मेन्द्र सिंह चौहान राजा ढावा देवेंद्र गुप्ता दिग्विजय सिंह अनिल आचार्य अमित पाण्डेय कन्हैया मिश्रा दीपू तिवारी दीपू चौहान अंकित ठाकुर चंकी सैनी रविंद्र सिंह चौहान गपोले दिनेश तिवारी श्यामू पाल नरेश बिश्नोई नीतू गुप्ता अंकित गुप्ता कोमल सिंह बाबुल पुरवार बुलबुल पाठक राममिलन आदि ने कार्यकृम के सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई! इसके अतरिक्त भारी संख्या में माताएं बहने एवं भक्तजन उपस्थित रहे !
What's Your Reaction?