मात्र सौ रुपए बकाया होने पर विभाग के संविदा लाइन मैन ने लाइट काट दी
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कालपी/जालौन विद्युत विभाग के लाइनमैनो की खाऊं कमाऊ नीति के चलते उपभोक्ता परेशान फिर रहा है मात्र सौ रुपए बकाया होने पर विभाग के संविदा लाइन मैन ने लाइट काट दी जिस पर उपभोक्ता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है ।
गौरतलब है केंद्र व प्रदेश सरकार आम आदमी को अंधेरे से दूर करने के लिए फ्री विद्युत कनेक्शन तक दे रही है लेकिन वही लाइन मैन अपनी मर्जी से उपभोक्ताओं को आपूर्ति दे रही है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कस्बा के मुहल्ला पुरुवा निवासी महिला उपभोक्ता प्रकाश रानी पत्नी राम सजीवन ने जिला धिकारी को भेजे शिकायती पत्र में अवगत कराया है की उसका विद्युत विभाग का बकाया मात्र 401 रुपए था जिस पर 13 मार्च को एक लाइन मैन उसके घर आया और बिना बात किए उसकी लाइट काट दी जब उसने लाइन मैन से बात की तो वह कहने लगा की अगर पांच सौ रुपए सुविधा शुल्क दोगे तो लाइट चालू की जाएगी । अन्यथा अंधेरे में ही रहने की आदत डाल लो ।
What's Your Reaction?