पत्रकार पुरुषोत्तम रिछारिया की मां का 86 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

कोंच (जालौन) दैनिक भास्कर के संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम दास रिछारिया की 86 वर्षीय धर्मनिष्ठ मां पद्मावती रिछारिया का अस्वस्थता के चलते बुधवार की रात 9 बजे जवाहर नगर नईबस्ती स्थित आवास पर निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक व्याप्त हुआ। क्षेत्रवासियों ने आवास पर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की। गुरुवार की सुबह नया पटेलनगर स्थित बगीचे में हुई अंत्येष्टि में सैकड़ों लोग शामिल हुए। मुखाग्नि बड़े पुत्र पुरूषोत्तम रिछारिया ने दी। दिवंगत पद्मावती अपने पीछे चार बेटों पुरुषोत्तम, श्याम मोहन, राम मोहन और अनिल रिछारिया सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं हैं।
What's Your Reaction?






